बिहार सरकार सम्रग गव्य योजना के तहत 75,000 तक की छुट 2024 यहाँ देखे पूरी जानकारी

                                                                  


बिहार सरकार सम्रग गव्य योजना के तहत 75,000 तक की छुट  2024   

उम्मीद करते हैं कि आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे। आप में से काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेरी खोलना चाहते हैं। उन सभी के लिए जो है दो, चार या फिर 15 जो गाय भैस होता है खरीदने  पे जो सरकार यहाँ पे आपको सब्सिडी देने जा रही है।उसका ऑनलाइन आवेदन करने का डेट है वो भी निकल के आ चुका है। इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे आपको जो है डेयरी फार्म खोलने पर कितना जो है अनुदान यहाँ पे देखने को मिलेगा कौन कौन से जो है डॉक्यूमेंट आपको देने पड़ेंगे और कौन लोग जो है यहाँ पे फॉर्म को भर पाएंगे तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक लेके जरूर पढियेगा

कितना सब्सिडी मिलेगा

देखिए मेरे पास जो एक ऑफिशल नोटिस है जो कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा इसको जारी किया गया है। समग्र गव्य विकास योजना के तहत 2024 25 के लिए जो आवेदन है वो शुरू होने जा रहा है। इसमें बताया गया है की दो या फिर चार दुधारू मवेशी के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 75% यहाँ पे अनुदान देखने को मिलेगा। यानी की दो या चार जो दुधारी मवेशी होते हैं, उसका अब डेयरी फॉर्म लगाते हैं और आप यहाँ पे ईबीसी ऐसी जाती से आते हैं, तो आपको जो हैं 75% तक यहाँ पर अनुदान देखने को मिलेगा। कहने का मतलब की अगर आपका ₹1,00,000 लागत आ रहा है तो उसमें से 75,000 जो ये सरकार आपको देगी। इसका मतलब होता है 75%

इनमें बताया गया है की तथा अन्य सभी वर्गों के लिए जैसे की मान लीजिए ईबीसी एससी एसटी के अलावा जैसे कि कोई बीसी से आता है, कोई सामान्य से आता है तो उन सभी को जो है 50% तक अनुदान मिलेगा और साथ ही 15 से  20 मवेशी के लिए आप डेरी फॉर्म लगाते हैं तो सभी वर्गों के जो अभ्यर्थी हैं उनको जो है 40% तक यहाँ पे अनुदान देखने को मिलेगा। यानी कि सभी वर्गों के जो भी लाभार्थी हैं, लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उनको 40% तक ही अनुदान यहाँ पे देखने को मिलेगा

 

कौन कौन आवेदन कर सकता है

बाकी बताया गया है कि इसमें कौन लोग फॉर्म को भर सकते हैं। तो अब ग्रामीण क्षेत्र के कृषक हैं या उनके किसान हैं, बेरोजगार युवक हैं, युवतिया है या फिर किसी प्रकार की अभिव्यक्ति है? डेरी फॉर्म खोलना चाहते हैं तो खोल सकते हैं। उनका जो डेयरी इकाई है। स्थापित करने पर आपको सरकार यहाँ पर अनुदान दे रही है यहाँ पे मौका है

आवेदन कैसे करना है

आप किस तरह से ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है ऑनलाइन फॉर्म जो है इनके डेरी.बिहार.जीओवी.इन का जो ऑफिसियल पोर्टल है, इसके माध्यम से ही भरे जाएंगे और जो भी योजना का क्रियान्वयन है वो राज्य के सभी जिला में संबंधित जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी होते हैं। उनके माध्यम से ही किया जाएगा। यानी की सारा चयन प्रक्रिया वगैरह होगा उन्हीं के अधीन आएगा।

डॉक्यूमेंट क्या लगेगा

जो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी चाहिए। जो दस्तावेज के रिगार्डिंग आपको जानकारी देते हैं कि सबसे पहले आपको जो भी फोटोग्राफ अपना रखना है फिर यहाँ पर आधार कार्ड रख लेना है। जमीन का रसीद लगेगा। फिर यहाँ पे आपके पास एक परिचय प्रमाण पत्र भी होनी चाहिए जो कि टिहरी से संबंधित प्रशिक्षण आप दिया है

ट्रेनिंग कहा से लेनी है

अभी तक आपने ट्रेनिंग नहीं लिया हुआ है तो आप अपने ब्लाक से संपर्क करेंगे। उसके बाद बैंक पासबुक आपको देना होगा, जिसमें आपका सब्सिडी आने वाला है। ये सारे डॉक्यूमेंट जो आपको अपलोड करने होंगे, फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट तैयार रखियेगा तभी जो इसके लिए फॉर्म को भर पाएंगे।

निष्कर्ष

मैंने जो सभी जानकारी इस आर्टिकल में कवर करने की कोशिश किया है अगर आप भी समग्र योजना के तहत अपना जो है डेरी फार्म स्थापित करना चाहते हैं तो किस तरह से कर सकते हैं। कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए और कितना आपको सब्सिडी मिलेगा बताया है

Post a Comment

0 Comments